नई दिल्ली: अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग स्टाइल से उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपनी एक ऐसी छवि बना ली है, जिसके लिए अब फैंस उनकी आने वाली तस्वीर का इंतजार करते रहते हैं कि इस बार उर्फी क्या नया करेंगी। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो डालकर अट्रैक्शन क्रिएट करती रहती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल अक्सर चर्चा में बना रहता है। अपने अतरंगी फैशन सेंस से टॉक ऑफ द टाउन बनी उर्फी जावेद का हाल ही में एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी ने हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल होते इस क्लिप में उर्फी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं। Sea ग्रीन इस ड्रेस के साथ उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ है और गले में ज्वेलरी भी पहन रखी है।
इस आउटफिट के लिए उर्फी जावेद को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ रहा है। उनके इस अजीब फैशन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कोई उन्हें बेशर्म तो कोई कह रहा है कि ऐसी गंदी हरकते करना बंद करो। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो उनकी इस ड्रेस की तुलना मच्छरदानी से करते हुए लिखा, ये क्या मच्छरदानी ही पहन ली।
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्फी ने इस तरह की ड्रेस पहनी है इससे पहले भी वह ऐसी ही कुछ ड्रेसेस पहन कर सुर्खियों में आ चुकी हैं।