Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Noida: सीएम के प्रोटोकॉल में चूक के बाद पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन,

Noida: सीएम के प्रोटोकॉल में चूक के बाद पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन, पीआरओ समेत तीन पुलिस ऑफिसर को किया सस्पेंड

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) को निलंबित कर दिया गया है. इनके साथ ही एक ड्राइवर और ट्रैफिक मैनेजमेंट सेल के सब इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया गया है. दरअसल बुधवार को इन ऑफिसर्स की ड्यूटी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दिल्ली जाने वाले काफिले में लगाई गई थी.

इस दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस दिल्ली में प्रवेश करते ही रास्ता भटक गई और सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले से अलग हो गई थी. जिसके बाद इसे मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में चूक मानते हुए निलंबन (Suspend) की कार्रवाई की गई है. यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के विश्वस्त सूत्रों द्वारा मिली है. अभीतक पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोटोकॉल में चूक के चलते इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर हेड कांस्टेबल को फटकार लगाई गई है और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निलंबन के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

पीआरओ समेत तीन पुलिस ऑफिसर को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में हुई चूक के केस की जिम्मेदारी एक आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है. जल्द ही इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा. इसके बाद जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगे. हालांकि इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस से प्रोटोकॉल में कई बार इस तरह की चूक हुई है. आपको बता दें कि हाल ही में गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का ट्रांसफर मुख्यालय (लखनऊ) कर दिया गया है तथा आईपीएस लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त का दायित्व दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – UP: प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस में 16 IPS ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर, IPS Laxmi Singh बनीं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

Exit mobile version