Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है Javed Akhtar और Shabana Azmi की लव स्टोरी

किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है Javed Akhtar और Shabana Azmi की लव स्टोरी

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) आज अपनी शादी की 38वीं सालगिरह (Marriage Anniversary) मना रही हैं। मशहूर लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की शादी की आज 38वीं सालगिरह है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cl7NbjbI1Er/?utm_source=ig_web_copy_link

इस खास मौके पर शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एल्बम शेयर की है, जिसके कवर पर दोनों की कुछ तस्वीरें नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही शबाना ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमारा 38वां साल एक साथ माशाल्लाह।’शबाना के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलेब्रिटी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।

Photo Credit @ azmishabana18 Instagram



आपको बता दें, जावेद अख्तर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम हनी ईरानी (Honey Irani) है जिनसे उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) हैं। जावेद अख्तर ने साल 1984 में दूसरी शादी एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) से की। जावेद अख्तर की पहली मुलाकात Shabana Azmi से उनके घर पर ही हुई थी। शबाना के पिता कैफी आजमी (Kaifi Azmi) मशहूर शायर थे और उस समय जावेद भी काफी शायरी लिखा करते थे और उन्हें सुनाने के लिए वह अक्सर कैफी आजमी के घर जाया करते थे।

Photo Credit @ azmishabana18 Instagram

इसी दौरान उनकी नज़र एक दिन शबाना से टकरा गई। हालांकि जावेद को थोड़ी हिचकिचाहट थी क्योंकि जावेद का रिलेशनशिप स्टेटस मैरिड था और शबाना उनसे उम्र में भी दस साल छोटी युवती थीं, लेकिन समय के साथ चीजें काफी बदलने लगी थीं।

ऐसे में एक दिन जावेद ने पहला कदम बढ़ाया और एक पार्टी में जहां शबाना भी थीं, जावेद ने शबाना की फिल्म स्पर्श (Sparsh) का जिक्र छेड़ दिया और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ करने लगे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा और समय के साथ दोनों की दोस्ती हो गई।

जल्द यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे का होने का फैसला कर लिया। यह बात जैसे ही शबाना के माता-पिता को पता चली वह काफी नाराज हुए। शबाना की मां शौकत नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा आदमी के साथ अपना घर बसाये।

वहीं कैफी भी इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन शबाना जावेद के प्यार में पड़ चुकी थीं। उन्होंने अपनी मां और पिता से मिन्नतें की थीं। जिसके बाद साल 1978 में जावेद ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक ले लिया। इसके बाद जावेद और शबाना ने अपने छह साल लंबे रिश्ते को नाम दिया और 9 दिसंबर साल 1984 में इस्लामिक तरीके से दोनों ने निकाह कर लिया।

Exit mobile version