उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि इस बार उन्होंने पुलिस को ही निशाना बना दिया है। ताजा मामला बरेली से है। जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक सिपाही को गोली लग गई। गोली लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल सिपाही खतरे से बाहर है। अचानक हुई फायरिंग की आवाज से चौकी में हड़कंप मच गया। वहीं घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं
चौकी में फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाली पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है।
यह घटना थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया चौकी की बताई जा रही है। जहां चौकी में बैठकर सिपाही काम कर रहा था। इस दौरान दो बदमाश चौकी के सामने अपनी बाइक रोकते हैं। फिर बाइक सवार एक बदमाश बाइक से उतर कर चौकी के अंदर जाता है और फायरिंग कर देते है।
शराब के नशे में धूत था बदमाश
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाश शराब के नशे में था। दरअसल सिपाही ने बदमाश से शराब के नशे में होने के कारण उसे चौकी से बाहर जाने को कहा। इस बात को लेकर बदमाश और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। तभी बदमाश ने तमंचा निकाला और सिपाही विशाल शर्मा पर गोली चला दी।
अचानक फायरिंग की आवाज से चौकी में हड़कंप मच गया। बड़ी बात ये है कि बदमाश पुलिस चौकी में फायरिंग करता है और पुलिस के सामने ही तमंचा दिखता हुआ मौके से फरार हो जाता है।
पूरे शहर में नाकेबंदी
वहों घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी सहित एसएसपी अखिलेश चौरसिया और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। जिसके चलते पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है। पुलिस चौकी फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।