Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर छात्रा को नहीं मिला प्रवेश, जमकर हुआ बवाल, जमीर उल्लाह खान ने दिया विवादित बयान

Aligarh News: बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर छात्रा को नहीं मिला प्रवेश, जमकर हुआ बवाल, जमीर उल्लाह खान ने दिया विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मुस्लिम छात्राओं के हंगामे की खबर सामने आई है, जहां बुर्के पहनकर कॉलेज गई छात्राओं को प्रवेश ना मिलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है।दरअसल पूरा मामला मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज से जुड़ा है जहां छात्राओं के बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर उनको प्रवेश नहीं दिया गया। कॉलेज में 1 जनवरी 2023 से ही नया ड्रेस कोड़ अनिवार्य कर दिया गया था। जिसके बाद से ड्रेस नहीं पहनकर आने पर कॉलेज में प्रवेश ना देने का नियम अनिवार्य कर दिया गया था,परन्तु कुछ मुस्लिम छात्राएं जब बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंची तो उन्हें कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई और उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कॉलेज के गेट पर हंगामा कर इसका विरोध जताया। समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। छात्रसभा के कॉलेज गेट पर पहुंचते ही छात्राओं ने जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। एक तरफ जहां ड्रेस को लेकर कॉलेज प्रशासन सख्ती बरत रहा है, वहीं दूसरी तरफ इन छात्राओं ने कॉलेज के नियम भंग करने की कोशिश की है। हंगामे को देखकर जब जियोलाजी प्रोफेसर शालिनी राय ने छात्राओं से बात करने की कोशिश की लेकिन छात्राओं ने उनकी एक नहीं सुनी और अपनी नारेबाजी को जारी रखा। इसके बाद चीफ प्रोफेसर एपी सिंहं भी गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने साफ- साफ कह दिया ड्रेस कोड का पालन न करने वाली छात्राओं को कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

छात्राओं ने जमकर की नारेबाजी

समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। वहीं छात्रसभा के कॉलेज गेट पर पहुंचते ही छात्राओं ने जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। ड्रेस को लेकर कॉलेज प्रशासन सख्ती बरत रहा है, वहीं दूसरी ओर इन छात्राओं ने कॉलेज के नियम भंग करने की कोशिश की है। हंगामे को देखकर जब जूलोजी प्रोफेसर शालिनी राय ने छात्राओं से बात करने की कोशिश की लेकिन छात्राओं ने उनकी एक नहीं सुनी और आपनी नारेबाजी को बरकरार रखा। इसके बाद चीफ प्रोफेसर एपी सिंहं भी गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने साफ- साफ कह दिया ड्रेस कोड का पालन न करने वाली छात्राओं को कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

एपी सिंह ने बताया कि कॉलेज में ड्रेस कोड को पहले ही लागू कर दिया गय़ा था और इसकी जानकारी भी पहले ही छात्राओं को दे दी गई थी। ड्रेस कोड को लेकर छात्र-छात्राओं से प्रतिदन बताया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ छात्राएं इसका पालन नहीं कर रही थी। जिसको देखकर कॉलेज ने सख्ती बरती और प्रवेश निषेध कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं के लिए गेट के पास चेंजिंग रूम बानाया है जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

बुर्का बैन को लेकर जमीर उल्लाह खान ने दिया विवादित बयान

वहीं इस घटना को लेकर हमेशा अपने बयान देकर विवादों में घिरे रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान का भी विवादित बयान सामने आया है। जमीर उल्लाह खान ने कहा है कि बुर्का बैन करने वाले लोगों को नंगा करके रोड पर घुमाया जाए, जब उन्हें मालूम पड़ेगा वे पर्देगी की क्या होती है। बुर्का बैन करने पर पूर्व विधायक ने कहा है कि यह बिल्कुल गलत है, लड़कियां बुर्का पहनकर जाना चाहती है जाएं, बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए। जो पाबंदी लगाएं पहले उसको नंगा करके घुमाया जाए। हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है, हिजाब हमारे यहां बहन-बेटियां पहनती हैं। आज बी गांव में महिलाएं लंबा-लंबा घूंघट डाल कर रहती हैं। ड्रेस कोड में कॉलेज चलाने वाला क्या आज नया पैदा हुआ है,, नंगा घुमाने से उसको मालूम पड़ेगा बेपर्दगी की क्या होती है, जमीर उल्ला से पूछे गए सवाल में की नंगा घुमाना अपराध है, तो उन्होंने आगे कहा है कि बुर्का उतरवाना भी तो अपराध है।

Exit mobile version