Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Aligarh: अब प्रेग्नेंसी में नहीं जाएगी मां-बच्चे की जान, इस डिवाइस से

Aligarh: अब प्रेग्नेंसी में नहीं जाएगी मां-बच्चे की जान, इस डिवाइस से फोन पर ही मिलेगी रिपोर्ट, खर्चा भी होगा इतना कम

उत्तर प्रदेश: भारत में एक लाख में से 97 महिलाओं की मौत बच्चे को जन्म देने या प्रेग्नेंसी के दौरान हो जाती है. जबकि एक हजार में से 30 बच्चों की मौत जन्म लेने के दौरान या जन्म लेने के बाद हो जाती है. लेकिन अब इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है. दरअसल अलवर के रहने वाले 33 वर्षी अरुण अग्रवाल ने एक ऐसी सेंसर मोबाइल डिवाइस जनित्री बनाया है, जिससे जरिए इन लोगों की जान आसानी से बचाई जा सकती हैं. यह डिवाइस मां और गर्भ में पल रहे बच्चे की मॉनिटरिंग करता है.

इतना ही नहीं, सभी मेडिकल रिपोर्ट मोबाइल के जरिए डॉक्टर को भेजी जा सकती है, इससे डॉक्टरों को मां और बच्चे से जुड़ी रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी और अगर कोई कॉम्प्लिकेशन नजर आती है तो स्थिति बिगड़ने से पहले उसका इलाज कर सकेंगे. इस डिवाइस से अब तक 2 हजार से ज्यादा प्रेग्नेंट महिलाओं की जान बचाने में मदद मिली है.
अरुण ने बताया कि अलग-अलग शहरों के हॉस्पिटल्स में रिसर्च किया और फिर मदर और चाइल्ड की हेल्थ मॉनिटरिंग को ऑब्जर्व किया, जब जनित्री का आइडिया आया.

इस तरह काम करता है डिवाइस जनित्री

जनित्री एक मोबाइल ऐप के माध्यम से कम्युनिकेट करता है. मां के पेट पर 5-6 सेंसर वाली बेल्ट लगाई जाती है. यह बेल्ट USB और ब्लूटूथ के जरिए टैबलेट या मोबाइल से कनेक्ट होती है. फिर सेंसर अपना काम करते हैं और मां और बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पैरामीटर्स की रिपोर्ट तैयार करने लगते हैं. इन रिपोर्टों को विभिन्न लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है, इससे डॉक्टर हर कॉम्प्लिकेशन के लिए रियल टाइम एक्शन ट्रीटमेंट शुरू कर सकता है.

लाखों नहीं सिर्फ 29 हजार में खरीद सकते हैं डिवाइस

अरुण के मुताबिक, दुनिया में मदर-चाइल्ड हेल्थकेयर में फीटर मॉनिटरिंग नहीं है, लेकिन उनका दावा है कि ‘जेनिट्री’ सबसे सस्ता और सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है. फिलहाल बाजार में इस तरह के अन्य डिवाइस की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये तक है, लेकिन यह डिवाइस 29 हजार रुपये में ही उपलब्ध है, जबकि इसके सॉफ्टवेयर का सब्सक्रिप्शन सालाना 10 हजार रुपये है. अरुण ने बताया कि अब तक हम बड़ी-बड़ी मशीनें डेवलप कंट्रीज से इम्पोर्ट करते रहे हैं. हमने इस तकनीक और मॉनिटरिंग की पूरी पावर एक मोबाइल में एडजस्ट की है. इसे ऑपरेट करना भी मुश्किल नहीं है. नर्स से लेकर डॉक्टर तक इसे ऑपरेट कर सकते हैं और जब चाहें रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Ghaziabad: 160 की रफ्तार से दौड़ी देश की पहली Rapid Rail, पूरा किया 17 किमी का सफर, दुहाई से साहिबाबाद तक हुआ हाईस्पीड ट्रायल

Exit mobile version