नई दिल्ली: उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव हुआ है। पिछले 48 घंटे में उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली है। आज (मंगलवार) से मौसम बदल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 24, 25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर कुछ इलाकों में भारी हिमस्खलन होने के आसार हैं।
अधिकारी के मुताबिक उत्तराखंड में भू-गर्भीय हलचल के बड़े केंद्र जोशीमठ में भी मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इस बारे में चमोली के जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा है कि रिलीफ कैंप में नोडल ऑफिसर को कंबल, हीटर और जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – छपरा के बाद अब सिवान में 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत,14 लोगों की हालत नाजुक, सैनिटाइजर के लिए स्प्रिट मंगाकर बनाई गई शराब