वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को चारो खाने चित्त करने और सीरीज को 3-0 से जीतकर कीवीयों को वाइटवॉश करने के बाद भारतीय टीम का अगला टारगेट अब आगामी टी20 सीरीज है। 27 जनवरी को शुरू होने वाली इस टी20 सीरीज में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं। टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं तो उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जैसै – रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
लेकिन टी20 के लिए भारतीय टीम में कुछ ऐसे चेहरे हैं जो भारतीय जर्सी में खेलने को काफी समय से बेकरार हैं पर उनकी जगह टीम में नहीं बन रही थी। इस रिपोर्ट में हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में मौका मिल सकता या नहीं?
ये जानने के लिए सबसे पहले हम भारत की स्कवॉड पर एक बार नजर जाल लेते हैं –
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में इस प्रकार है
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार का नाम शामिल है।
पृथ्वी शॉ एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं यानी उनका कॉम्पिटीशन ईशान किशन,रूतुराज गायकवाड,शुभमन गिल इनमें से दो खिलाड़ियों के साथ है।
शुभमन गिल लगातार भारत के लिए रन बना रहे हैं ऐसे में टी20 टीम में भी उनकी ओपनिंग लगभग तय है, यानी पृथ्वी का कॉम्पिटीशन सिर्फ दो खिलाड़ियों के साथ है, रूतुराज गायकवाड और ईशान किशन, जिसमें से ईशान किशन को तो टीम पहले भी कई नंबरों पर ट्राय कर चुकी है यानी वे मिडल ऑर्डर में रहकर भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अब बचते हैं सिर्फ रूतुराज गायकवाड। यानी एक मैच में या तो रुतुराज शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे या फिर पृथ्वी शॉ शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
अब टक्कर आमने सामने की है यानी रुतुराज और पृथ्वी की है क्योंकि इनमें से ही कोई एक खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करेगा। दोनों में से बेहतर कौन है ये पता लगाते हैं हम इन दोनों ही खिलाड़ियों के टी20I आंकड़ों से।
1.रूतुराज गायकवाड –

रूतुराज ने 8 टी20I पारियों में 16.87 के औसत और 123.85 को स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं, उन्होनो टी20I में एक अर्धशतक भी लगाया है और उनका हाई स्कोर 58 का है। आखरी बार रूतुराज आयरलैंड के खिलाफ 28 जून 2022 को खेले थे जिस मैच में उन्हे ओपनिंग नहीं मिली थी और उनकी बैटिंग भी नहीं आई थी।
2. पृथ्वी शॉ –

पृथ्वी ने केवल 1 ही टी20I मैच खेला है जो श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई 2021 को कोलंबो में खेला गया था। ये टी20 सीरीज का पहला मैच था और इस मैच में पृथ्वी ने अपना टी20I डेब्यू किया था। पृथ्वी ने कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन वे 0 के स्कोर पर पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद से पृथ्वी को कभी भी टी20 टीम में भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला और अब आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ वे टीम का हिस्सा हैं।
आंकड़ों से साफ है कि रूतुराज गायकवाड एक अधिक मजबूत खिलाड़ी हैं लेकिन सच्चाई ये भी है कि पृथ्वी को केवल एक ही मौका मिला था जिसके मद्देनजर उन्हें जज करना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा।
हाल ही में पृथ्वी ने जड़ा था तिहरा शतक –

रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने रातोंरात अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया था । शॉ ने रणजी ट्रॉफी में 12 जनवरी 2023 को सौराष्ट्र के खिलाफ केवल 326 गेंदों में अपना पहला प्रथम श्रेणी तिहरा शतक जड़ दिया था। पृथ्वी ने अपनी इस ऐतिहासिक और यादगार पारी में कुल 383 गेंदों पर 379 रन बनाए थे। जिसके बाद ही पृथ्वी का चयन भारतीय टीम में फिर से हो गया था।
कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल की ओपनिंग तो पक्की है लेकिन उनके साथ पारी की शुरूआत कौन करेंगा, कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन न्यूज1 इंडिया स्पोर्टस की इस रिपोर्ट में हमारा मानना तो यही है कि पृथ्वी शॉ ही भारतीय टीम के लिए गिल के साथी के रूप में पहली पसंद होंगे।