नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है। अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी सामने आई है।

दरअसल इलियाना ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बात के बारे में बताया है। शेयर की गई तस्वीरों में इलियाना बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं, उनके हाथ में लगी ड्रिप (Drip) भी साफ दिखाई दे रही हैं।

बीते मंगलवार को एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को फैंस के साथ शेयर किया था। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था, “डिहाइड्रेशन को ट्रीट करने के लिए 3 बैग पानी चढ़ाया गया।” वहीं दूसरी इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जो भी मेरी तबीयत को लेकर लगातार मैसेज कर रहा है, उन सभी का धन्यवाद। मैं इस बात की तारीफ करती हूं कि आप सभी मेरी चिंता करते हैं। मैं फिलहाल ठीक हूं। मुझे समय पर ट्रीटमेंट मिल गया।”