नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी लाजवाब एक्टिंग के चलते ही उनकी की गई आठ फिल्में अब तक कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में प्रदर्शित की जा चुकी है।
आजकल ख़बरों में ये अभिनेता चारो तरफ बना हुआ है। इस बार किसी फिल्म के चलते नहीं बल्कि कानूनी पचड़े के चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें, उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने नवाजुद्दीन पर उन्हें टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।

मामला इतना बड़ गया है कि कोर्ट तक जा पहुंचा है। बीते सोमवार को आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन और उनके पूरे परिवार के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में हिंसा की शिकायत तक दर्ज करवा दी। शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अभिनेता को नोटिस भेजा था।
नोटिस के मुताबिक, नवाजुद्दीन को आज कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के लिए हाजिर होना था लेकिन कोर्ट में वह पेश नहीं हुए और न ही उनकी तरफ से कोई वकील कोर्ट में पहुंचा। नवाजुद्दीन की गैरमौजूदगी में आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एकपक्षीय आदेश यानी Ex part order एप्लिकेशन कोर्ट में दाखिल किया है। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी।
नवाजुद्दीन पर लगाए कई गंभीर आरोप
पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें बॉथरूम का इस्तेमाल करने से रोका गया है। इतना ही नहीं कई दिनों तक उन्हें खाना भी नहीं दिया गया है। इस तरह के आरोप नवाजुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए हैं।