गोरखपुर में शादी के रंग में भंग उस वक्त पड़ गया जब डीजे पर गाना बजाने की बात को लेकर बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के फरसाड़ गांव में आई बारात में जमकर मारपीट हुई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि लाठी डंडे के साथ चाकू भी चले। घटना में एक व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने एक पक्ष से पहले मिली तहरीर के आधार पर 6 व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास आदि धाराओं में केस दर्ज करके साभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
6 नामजद आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा लेकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों जय किशन पासवान, हरेंद्र पासवान, आकाश पासवान, सर्वजीत पासवान उर्फ सवरी, मुनीत पासवान उर्फ दिनेश और सत्यनारायण पासवान शामिल हैं।

वहीं पुलिस दूसरे पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर छह नामजद और सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का केस किया दर्ज।
घायलों का चल रहा इलाज
इस बीच फरसाड़ निवासी विवेक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे उनके गांव के सुनील पासवान पुत्र रामभरोसा पासवान की लड़की की शादी में वाद-विवाद हो गया। इस दौरान उक्त सभी आरोपी गोलबंदी होकर बारात में आए।

डीजे बजाने को लेकर वादी के भाई पवन पुत्र राजेंद्र यादव और भतीजा शिवन यादव पुत्र सच्चितानन्द उर्फ गुडडु यादव को लाठी डंडों से पीटने लगे। इसके बाद जान से मारने की नियत से वादी के भाई पवन के पेट में और उनके भतीजे शिवम के कमर के बगल में चाकू से वार किया। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बड़हलगंज के दुर्गावती अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज चल रहा है।