यदी आपका ट्विटर अकाउंट ब्लू टिक से वैरिफाइड है तो जल्द ही इसे ट्विटर द्वारा आपके अकाउंट से हटा लिया जाएगा बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क का बयान सामने आया है। जहां उन्होने ट्वीट कर ब्लू टिक को हटा लेने की बात कही है।
क्या ट्विटर हटाएगा ब्लू टिक
अगर आपका भी ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड अकाउंट है तो जल्द ही आपके इस वेरिफाइड अकाउंट का मजा खत्म होने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है,क्यूंकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने ट्विटर लीगेसी अकाउंट के ब्लू टिक को वापस लेने की बात कही है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क के आने से पहले ऐप पर ब्लू टिक मशहूर हस्तियां जैसे पत्राकर, राजनेता और अन्य मशहूर हस्तियों के अकाउंट को ही वेरिफाइड करता था। लेकिन ऐप के मालिक के बदल जाने से कुछ बड़े बदलाव कीए जा रहे है, जिसमें ब्लू टिक भी शामिल है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्यूंकी मस्क सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट करना चाहते है।

लेगिसी ब्लू चेक क्या है
अगर आप सभी को ट्विटर के लेगिसी ब्लू चेक के बारे में जानकारी नहीं है। तो बता दें कि लेगिसी ब्लू चेक, ट्विटर का सबसे पुराना मॉडल है। इस मॉडल के तहत ट्विटर पर मशहूर हस्तियों को ब्लू टिक देकर अकाउंट वेरिफाइड किया जाता था लेकिन अब ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क द्वारा नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी को लॉन्च किया गया है। जिसके तहत आप सभी को अब अपने अकाउंट को वेरिफाइड अकाउंट बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा आप ब्लू टिक की सब्सक्रिपशन को खरीद कर एक वेरिफाइड अकाउंट यूजर बन सकते है। बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन मॉडल के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशी 900 रूपये और वेब वर्जन के लिए 650 रूपये राशी का भुगतान करना होता है। अब तक अकाउंट को वेरिफाइड करने के लीए आपसे कुछ सवाल पूछे जा रहे होंगे जैसे कि क्यूं आपके अकाउंट को वेरिफैइड करना चाहिए इसके लिए आप सभी को सबूत के साथ बताना होता है कि अकाउंट को वैरिफाइड किया जाए लेकिन जल्द ही इस मॉडल को ट्विटर पर से हटा दिया जाएगा ।