नई दिल्ली: दर्शकों को हर साल बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार रहता है। साल 2007 में भारत में इस रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी। बिग बॉस के पहले सीजन को आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) ने जीता था। इसके बाद इस रियलिटी शो की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई।
साल 2007 के बाद बिग बॉस के नए-नए सीजन आते गए और दर्शकों को खूब एंटरटेन करते रहे। इस शो के व्यूअर छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग हैं। भारत में बिग बॉस रियलिटी शो को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में इस शो के 16वें सीजन का समापन हुआ है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इसके विनर को लेकर बवाल मच गया है।
बिग बॉस के घर से बाहर जाने की रट लगाने वाले सीजन सोलह के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन (MC Stan) को इस बार का विजेता बनाया गया है। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का विनर का ऐलान करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई है। प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) के फैंस ही नहीं बल्कि बिग बॉस देखने वाला हर एक शख्स यही कह रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है ? एमसी स्टैन कैसे जीत सकता है।
शो के होस्ट सलमान खान को भी ये बात हजम नहीं हो रही है। उन्हें फिनाले के दौरान ही ये कहते हुए देखा गया कि उनकी नज़र में तो प्रियंका ही असली विनर हैं। अब सवाल ये उठता है कि जो कंटेस्टेंट पूरे सीजन सिर्फ घर जाने की बातें करता रहा आखिर वो विजेता कैसे बन सकता है।
ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और तमाम ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सिर्फ यही सवाल किया जा रहा है कि प्रियंका से ज्यादा डिजर्विंग एमसी स्टैन कैसे हो सकता है। इतना ही नहीं साजिद खान की कही गई बातें भी लोगों को याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये सीजन एमसी स्टैन जीत सकता है। इसी को लेकर दर्शक सवाल कर रहे हैं कि क्या पहले से ही ये सीजन फिक्स था ? क्या बिग बॉस शुरू से ही मंडली को ट्रॉफी देना चाहते थे ? अगर नहीं तो फिर एमसी स्टैन क्यों ?
आपको बता दें कि एमसी स्टैन की जीत से लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि ‘इसे बिग बॉस क्यों कहते हो इसे मंडली शो कहो।’ तो कोई इसे अब तक सबसे ज्यादा बायस्ड सीजन बता रहा है।
इसी को लेकर आपसे एक सवाल हम भी पूछना चाहेंगे अगर ये वाकई में एक रियलिटी शो है जिसमें सेलेब्स की एक्चुअल पर्सनैलिटी दिखाई देती है तो उस हिसाब से तो प्रियंका को ही घर का विनर होना चाहिए या फिर घर से बाहर जाने की रट लगाने वाले और कोई भी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट न दिखाने वाले एमसी स्टैन को विनर बनाना ही क्या सही है।