नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ख़बरों में चल रही है। उनकी शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान को लेकर बवाल मचा हुआ है। पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के धोखा देने के बाद राखी ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इस बीच कुछ ऐसा भी देखने को मिला है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जी हां कुछ दिनों पहले एक दूसरे को काफी भला बुरा कहने और कोर्ट कचहरी तक ले जाने वाली राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के बीच अब दोस्ती हो गई है।

पति आदिल को सजा दिलवाने में लगी राखी को अब शर्लिन चोपड़ा का साथ मिल गया है। दोनों के बीच चल रही दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है। एक रेस्टोरेंट में दोनों को स्पॉट किया गया। जहां राखी को शर्लिन के बर्थ-डे पर फ्लावर्स ले जाते हुए देखा गया तो वहीं शर्लिन भी राखी के गालों पर किस करती हुई नज़र आईं।

पैपराजी वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। राखी और शर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपना रिएक्शन देते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, लो कर लो बात ‘सौतन बनी सहेली।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा दोनों एक जैसी।