ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौर पर है जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी। फिलहाल टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने कंगारूओं को बुरी तरह हराया है। अब बाकी बचे 2 मैचों के लिए BCCI ने भारत की नई टीम जारी की है, बता दें इससे पहले शुरूआत के 2 मैचों के लिए ही स्कवाड का सेलेक्शन किया गया था और अब बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित हो चुकी है। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम के बारे में।

WTC से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज बेहद जरूरी रही क्योंकि पाइंट्स टेबल में ऑस्टेलिया नंबर 1 और भारत नंबर 2 पर है यानी ये लगभग तय है कि 7-11 जून में होने वाला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये 4 मैचों की टेस्ट सीरीज बेदह ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खैर इस सीरीज की का पहला मैच 9-13 फरवरी को नागपुर में खेला गया जिसे भारत ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अतर से अपने नाम किया। इसके बाद दोनों टीमों ने दिल्ली के रूख किया जहां 17-21 फरवरी तक शेड्यूल्ड दूसरे मैच को भारत ने 19 फरवरी को ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इन दोनों मैचों में भारत की जो टीम खेली थी अब बाकी के 2 मैचों में उस टीम में बदलाव किए हैं, बता दें सारीज का तीसरा मैच 1 मार्च को इंदैर में शुरू होगी और चौथा मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू होगा। भारतीय टीम को सीरीज अपने नाम करने के लिए इनमें से एक मैच जीतना ही होगा और ऐसे में BCCI ने घोषित कर दी हैं इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए भारत की नई टीम।

ये नई टीम कुछ इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
यह नई टीम नई इसलिए है क्योंकि इसमें श्रेयस अय्यर की एंट्री हो गई है, बता दें श्रेयस अय्यर लॉअर बैक इंजरी की वजह से हाल ही में खेली गई भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद अब अय्यर टीम में वापसी कर रहे हैं।
इसके अलावा बाकी पूरी के पूरी टीम वही है जो पहले और दूसरे टेस्ट मैच की थी।