Nawazuddin Siddiqui की बढ़ी मुश्किलें पत्नी के बाद नोकरानी ने भी लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: इन दिनों अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। नवाज अपनी निजी जिंदगी के चलते मुश्किलों में घिरे हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी की बातें लगातार चर्चा में आ रही हैं। एक तरफ जहां उनकी पत्नी ने उन पर आरोप लगाए थे अब उनके घर काम करने वाली महिला ने भी नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

अभिनेता के घर काम करने वाली इस महिला ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से उन्होंने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दुबई (Dubai) में सिद्दीकी के घर पर काम करने वाली सपना (Sapna) नाम की नौकरानी का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया (Alia) के वकील रिजवान (Rizwan) ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि नवाज ने सपना को गलत तरीके से अपॉइंट किया था। आलिया के वकील का दावा है कि दुबई रिकॉर्ड्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सपना का जिक्र एक अनजान कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर किया था।

असल में एक्टर ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए सपना को काम पर रखा था। आलिया सिद्दीकी हाल ही में अपने बच्चों के साथ इंडिया लौटी हैं। हालांकि नौकरानी सपना वहीं रह गई। सपना ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में सपना रोते हुए दिखाई दे रही हैं, और वहां से निकलने की अपील कर रही हैं. सपना कहती हैं, ”मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर काम करती हूं। मैडम के जाने के बाद सर ने मुझे वीजा दिया था, वो मेरी सैलरी से पैसे काट रहे हैं। मुझे दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, मेरे पास एक पैसा नहीं है। मुझे घर जाना हे। मेरी मदद कीजिए।”


सपना के इस वीडियो को नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रिजवान ने दुबई में फंसी सपना को रिहा करने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है।

Exit mobile version