मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पति-पत्नी का विवाद मायके तक पहुंच गया। इसके बाद मायके वालों ने बेटी के ससुराल आकर अपने दामाद और उसके परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान घर में रखा सामान भी तोड़ दिया गया। वहीं इस मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी के रहने वाले सुलेमान की शादी अज़रा के साथ कुछ समय पहले ही हुई थी। बताया गया कि पति-पत्नी में बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद अज़रा ने अपने मायके वालों को फोन कर अपने विवाद के बारे में जानकारी दी।

जिसके बाद आरोप है कि अज़रा के मायके वालों ने अज़रा के ससुराल पहुंचकर उसके पति सुलेमान और उसके परिवार वालों को घर में बंद करके जमकर पीटा।

दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल
इस दौरान जैसे ही मोहल्ले के लोगों को शोर-शराबे की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन मारपीट में दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं आरोप है कि अज़रा के परिवार वालों ने सुलेमान के घर में रखे सामान में भी जमकर तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।