सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच जब एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गांव के बाहर बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दी।
देर रात हुई महिला की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लंभुआ कोतवाली थाना क्षेत्र के सैता सराय गांव का है। जहां की रहने वाली एक महिला सोनी (30) पत्नी सभाजीत का शव गांव के बाहर बरामद हुआ है। बताया जा रहा है बीती देर रात उसकी हत्या कर दी गई है। मृतका के शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं।

प्रथम दृश्यता से मामला यारी-दोस्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। स्थानीय लोगों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गांव का ही है हत्यारा..!
इस बीच स्थानीय निवासी रौशन सिंह ने बताया कि सरसों के खेत में एक औरत का शव मिला है। रात में उसका मर्डर किया गया है। रात में घर वाले उसे खोजते हुए पहुंचे तो खून में लथपथ शव पाया गया।

हालांकि ये हत्या किसने की इस सवाल के जवाब पर रौशन ने चुप्पी साध लिया। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि हत्यारा गांव का ही है। बता दें कि मृतका का पति मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं।

बताते चले कि कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।