भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव के घर से एक दुखभरी खबर सामने आई है जिसने भारतीय टीम को भी एक झटका दे दिया है। ये खबर है उमेश यादव के पिता के निधन की। बता दें उमेश यादव के पिता ने 74 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी, वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उमेश यादव के पिता काफी समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन फिर भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार ना होने के कारण परिजन उन्हें घर ले आए थे जहां उन्होने अंतिम सांस ली।
उमेश यादव ऑस्ट्रलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन शुरूआती दोनों मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी, अब पिता के निधन के बाद उमेश का टीम से बाहर होना लगभग तय है, BCCI कभी भी उन्हें इस सीरीज से छुट्टी दे सकती है और वे जल्द ही पिता के अंतिम संसकार के लिए रवाना हो सकत हैं।

उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखरी मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में उमेश यादव ने बांग्लादेश के 7 विकेट लिए थे। इस सीरीज के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट टीम के स्कवॉड में जगह मिली लेकिन इस सीरीज के शुरूआती 2 माकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और बचे 2 मैचों के लिए वे उपलब्ध ही नहीं होंगे।
टेस्ट सीरीज में भारत की बढ़त –
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम शुरूआती दोनों मैच जीतकर पहले ही ऑस्ट्रलिया को बैकफुट पर धकेल चुकी है। इस सीरीज की का पहला मैच 9-13 फरवरी को नागपुर में खेला गया जिसे भारत ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इसके बाद दोनों टीमों ने दिल्ली का रूख किया जहां 17-21 फरवरी तक शेड्यूल्ड मैच को भारत ने 19 फरवरी को ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें सारीज का तीसरा मैच 1 मार्च को इंदैर में शुरू होगी और चौथा मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू होगा।