नई दिल्ली: Bollywood के गलियारों में पिछले कुछ महीनों से एक ख़बर काफी सुनने को मिल रही है और वो ख़बर है एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के अफेयर की खबरें।
कुछ दिनों पहले ही आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वेडिंग रिसेप्शन में साथ देखा गया था। उसके बाद अनन्या ने आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) के प्रीमियर में भी शिरकत की थी। अब इन दोनों सेलेब्स के एक बार फिर साथ में देखे जाने की ख़बर सामने आई है। जी हां लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week 2023) में दोनों साथ नज़र आए हैं।
बता दें, कि लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के कई सितारे नज़र आए। इस ग्रैंड फिनाले में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी स्पॉट किए गए। दोनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के शो स्टॉपर थे। उन्होंने साथ में वॉक किया और पोज दिए। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर ब्लैक सूट में दिखाई दिए तो वहीं अनन्या हाई स्लिट ड्रेस पहने नज़र आईं।
आपको बता दें, आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को कई बार बॉलीवुड की कई पार्टियों में साथ देखा जा चुका है। सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी के अलावा दोनों को कृति सेनन (Kriti Sanon) की दिवाली पार्टी में भी स्पॉट किया गया था।