Brezza CNG मॉडल लॉन्च
मारूती की Brezza कार के बारें में किसने नहीं सुना है मार्केट में लोगों के दिलों में एक शानदार छाप मारूती ने अपनी इस कार को लेकर के छोड़ रखी है। वहीं अब कंपनी ने इसके CNG मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए डीटेल में सब कुछ जानते है, इस कार के बारें में
Maruti Brezza CNG मॉडल की कीमत
बड़ते पैट्रोल के दाम को देखते हुए लोगों ने अपना रुख CNG गाड़ियों की ओर किया है। एक यही वजह है, कि कंपनियां मार्केट में अपनी नई CNG गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। इस कार की खूबी के बारें में शायद ही किसी को बताना पड़े लोगों के बीच इस कार का पहले से ही काफी नाम प्रसिद्ध हो चुका है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो इसे कंपनी ने 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम की शुरूआती कीमत के साथ उतारा है। वहीं Maruti Brezza CNG डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये एक्स शोरुम आइए जानते है, इसकी खूबियों के बारें में

MARUTI BREZZA CNG MODEL SPECIFICATIONS
इस कार में 87.8 PS तक की पावर के साथ 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 25 Kmph की माइलेज बता दें इच्छुक ग्राहक कार डीलर के जरीए इस कार को खरीदी कर सकते है।इच्छुक ग्राहक कार को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर भी इसकी बुकिंग करवा सकते है।