नई दिल्ली: Bollywood में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है ये तो आप जानते ही हैं। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत ही एक एक्शन हीरो के रूप में की थी। कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स करने के बाद ही उनका नाम खिलाड़ी कुमार पड़ा था। लेकिन क्या आप जानते हैं ? स्क्रीन पर जिन एक्शन सीन्स को देखकर हम तालियां बजाते हैं और खुश होते हैं। कई बार उन्हें करने में अक्षय कुमार चोटिल भी हो चुके हैं।

हाल ही में अक्षय को लेकर ख़बर आई है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बता दें, कि अक्षय इन दिनों स्कॉटलैंड में अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी हैं। फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय घायल हो गए, लेकिन पता चला है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। उस वक्त एक स्टंट के दौरान उन्हें चोट लग गई। फिलहाल उनके घुटनों में ब्रेसेस हैं। स्कॉटलैंड में समय पर शूटिंग पूरी करने के लिए अक्षय क्लोज-अप सीन की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीन की शूटिंग रोक दी गई है।’ फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की में अक्षय और टाइगर के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) दिखाई देंगी।