Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में इन बड़े चेहरों को मैदान में उतारेंगे

UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में इन बड़े चेहरों को मैदान में उतारेंगे अखिलेश यादव, छानबे सीट को लेकर रखा ये टारगेट

UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल ने तूल पकडा हुआ है. आयोग ने यूपी की स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा पर उपचुनाव की घोषणा की थी. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में भी कई नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

इसी सिलसिले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव से जुड़ी तमाम मुद्दो पर चर्चा की गई. निकाय चुनाव की तैयारियों और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव पर भी मंत्रणा हुआ. सपा दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम को लेकर भी शनिवार को मंथन कर चुकी है. 

छानबे सीट पर इन नामों पर सपा कर रही मंथन

बताया जा रहा है कि चंबे सीट पर होने वाले यूपी उपचुनाव के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक कालीचरण, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और कीर्ति कोल समेत कई नामों पर चर्चा की है. हालांकि दावा तो ये भी किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी से भी संपर्क कर रहे हैं. दरअसल, अखिलेश यादव ने मिर्जापुर के नेताओं से चुनाव की तैयारी करने के साथ ही नाम की घोषणा जल्द करने को कहा है.

जानिये क्यों और कब होगा दोनों सीट के लिये चुनाव

आपको बता दें की देवी प्रसाद चौधरी सपा के मिर्जापुर के वर्तमान जिलाध्यक्ष हैं. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 17 अप्रैल तक नामांकन होगा. जबकि अगले महीने 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस सीट पर बीजेपी गठबंधन की ओर से अपना दल एसके राहुल कोल विधायक थे. जिनका पिछले साल निधन हो गया था. इसीलिये अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी का जला शव, फैली सनसनी,पुलिस सबूत इकट्ठा कर मामले की जांच में जुटी

Exit mobile version