नई दिल्ली: आपने सोशल मीडिया, वेब पोर्टल्स और न्यूज़ पेपर्स में एक नाम काफी सुना होगा। ये नाम पिछले काफी महीनों से ख़बरों में बना हुआ है। चलिए अब ज्यादा देर न कराते हुए आपको बताते हैं इस नाम के बारे में।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CrLgeQQuUyw/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्फी जावेद (Urfi Javed) जी हैं इस नाम ने सोशल मीडिया से लेकर वेब पोर्टल्स तक में अपनी गूंज छोड़ रखी है। कुछ महीनों से इंटरनेट पर उर्फी, उर्फी और उर्फी ही दिखाई देता है। आपको बता दें, अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के चलते ही ये अदाकारा ख़बरों में बनी रहती हैं।

उर्फी जावेद को कई बार उनके ड्रेसिंग स्टाइल के चलते ट्रोल भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद वे ऐसा करने से बाज नहीं आती है। ट्रोलिंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ता। उर्फी सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब आउटफिट्स में वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर से उर्फी ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल तो हो ही रहा लेकिन इस बार उनका ये वीडियो पिछले सभी वीडियो से कुछ अलग ही नज़र आ रहा है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिर से वह एक अतरंगी अंदाज में नज़र आ रही हैं। इस वायरल होते वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उर्फी टॉपलेस नज़र आ रही हैं। अपनी बॉडी को कवर करने के लिए उन्हें मोतियों से बने लंबे हार का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जा सकता है।

जहां एक तरफ ये हॉट अदाकारा अपनी बॉडी को मोतियों की माला से कवर करते हुए नज़र आ रही है तो वहीं दूसरी ओर कैंची से उसी मोतियों की माला को हाथ से काटते हुए भी दिखाई दे रही हैं। अपने इस अजीबो-गरीब वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ये लुक किमहेकिम से इंस्पायर्ड है जो एक कोरियन फैशन ब्रांड है।

उर्फी के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए मैसेजेस कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, मेंटल हो गई है ये, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये कोई कपड़े हैं। इसी तरह के और भी कई कमेंट उनके इस वीडियो क्लिप पर किए जा रहे हैं।

आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया हो इससे पहले भी ये अदाकारा ऐसे वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उर्फी जावेद को उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 41 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।