Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
World Malaria Day: मच्छरों के आतंक से ये पौधे करेंगे मदद

World Malaria Day: मच्छरों के आतंक से ये पौधे करेंगे मदद, नहीं करना पड़ेगा मच्छरों से होने वाली बीमारी का सामना

रात को सोते समय अकसर मच्छर सताते है। ऐसे में आप सभी को इन से होने वाली खतरनाक बीमारीयों से सावधान रहने  की जरूरत है। गंदे पानी में ये मच्छर पनपते है। आज हम आपसे मच्छरों के  बारें में इसलिए बात कर रहे है क्यूंकी 25 अप्रैल यानी कल का दिन विश्व मलेरिया दिवस के नाम से मनाया जाता है। इस दिन को लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारी से जाग्रुक्ता फैलाना है। साल 2008 से लेकर 2023 तक इस दिवस को हर साल मनाया जाता है।

यहां पढ़े: https://news1india.in/143050/health-update-due-to-the-habit-of-drinking-water-while-standing-this-can-be-a-huge-loss-to-your-health/

मच्छरों से होने वाली गंभीर बीमारियों में से एक मलेरिया शामिल है। गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। गर्मी के दौरान इन मच्छरों का आतंक भी और भी दुगूना हो जाता है। इन्हीं के कारण लोग बालकॉनी में बैठने के आनंद को गवा देते है। इनसे बचने के लिए एक उपाय आपको अपने आस-पास साफ सफाई रखने की आवश्यकता होगी ना सिर्फ साफ सफाई से इनसे बचा जा सकता है। बल्की इनसे बचने के लिए फुल स्लीव के कपड़े पहनें, साथ ही कुछ आउटडोर और इनडोर प्लांट्स लगाएं। जो मच्छरों को दूर भगाने में आपकी मदद कर सकते है।

आप अपने घर में कुछेक पौधों के लगा कर इन आतंकी मच्छरों से छुटकारा पा सकते है। इनमें से कुछ पौधे जैसे तुलसी,गेंदा, लहसुन और अदरक, पुदीना के पौधे को लगा कर इन मच्छरों के आतंक को बचा जा सकता है।

यहां पढ़ें:https://news1india.in/142319/world-liver-day-do-not-ignore-these-signs-even-by-mistake-otherwise-drinking-water-can-also-be-difficult/

बता दें घर में तुलसी के पौधा लगाने से इनकी खुशबू से मच्छरों के लार्वा को बढ़ने से रोकती है। जिस से घर में मच्छर घर से दूरी बनाए रखते है। वहीं गेदे का पौधा भी मच्छर और कीट को दूर रखने में मददगार साबित होता है।

Disclaimer: इस लेख का सबंध पाठक के लिए जाग्रुक्ता और केवल जानाकारी देना है। इस लेख से संबंधित जानकारी को News1india का किसी भी रूप से लेना देना या फिर दावा और जिम्मेदारी नहीं। अतः पाठकों से विनम्र निवेदन है कि वह एक बार इस क्षेत्र में निपुण चिकित्सक की सलाह जरूर लें

Exit mobile version