अगर आप स्मार्टफोन खरीदी करने का सोच रहे है तो ये समय सबसे शानदार और फायदेमंद होने वाला है। दरअसल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपनी 5th ANNIVERSARY के तहत ग्राहक को स्मार्टफोन सस्ते में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इसी कारण ये समय सबसे बेहतरीन और फायदेमंद हो सकता है।
ना सिर्फ कंपनी के C सीरीज पर ऑफर पेश किया जा रहा है। कंपनी के अन्य डिवाइस जैसे GT NEO स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक REALME GT NEO 3T को मार्केट से मात्र 19,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक के पास शानदार मौका है। स्मार्टफोन खरीदी करने का इस सेल का लाभ ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से कर सकते है।
कंपनी के NARZO N 55 की कीमत 10,999 रूपये की जगह 10,249 में बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें की स्मार्टफन की सेल में खरीदी 1 मई से होने वाली है।