नई दिल्ली : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। महिला पहलवानों ने उनपर शोषण के आरोप लगाए हैं। कुछ पहलवानों की शिकायतों पर अब सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे है। पहले पहलवानॉ ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जनवरी में धरना प्रदर्शन किया था। आरोपों को मद्देनजर रखते हुए जांच के लिए कमेटी बनाई गई। सोशल मीडिया पर साक्षी मलिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और उनपर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
साक्षी मलिक पर उठाए गए सवाल
ट्विटर पर एक यूजर ने देश के लिए ओलंपिक से मेडल लाने वाली साक्षी मलिक की शादी की एक फोटो साझा की है। तस्वीर में बृजभूषण भी दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यूजर ने बीजेपी नेता पर आरोपों का खंडन किया। साक्षी का आरोप था कि साल 2015-16 में बृजभूषण ने उनका शोषण किया था। जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने उनकी शादी में पहुंचे। इस ट्वीट को चिन्मयी श्रीपदा ने रीट्वीट करते हुए साक्षी मलिक का बचाव किया।
चिन्मयी श्रीपदा ने किया बचाव
इसे रीट्वीट करते हुए चिन्मयी श्रीपदा ने कहा- हाँ ऐसा संभव है.. क्योंकि जब शोषण करने वाला किसी उच्च पद पर होता है तो उसके पास कोई ऑप्शन नहीं होता। यहां तक कि महिलाएं अपने घर पर ही शोषण का शिकार होती है। फिर भी कोशिश करती हैं की सबकुछ ठीक है। चिनमई के इस ट्वीट पर साक्षी मलिक ने रीट्वीट किया। हालांकि इसे लेकर उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया है।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार