MG Comet EV LAUNCH IN HINDI
इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में इस समय होड़ है। कई कंपनियों ने अपनी शानदार ईवी कार को मार्केट में लॉन्च किया है। ऐसे ही शानदार MG कंपनी ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। कंपनी की ये कार इस समय खूब सुर्खियां बटौरती नजर आ रही है। हम बात कर रहें है (MG Comet EV) की कंपनी ने भारतीय बाजार में इस कार के दो वेरिएंट ऑप्शन को पेश किए है। इसे आप सभी Play और Plush वेरिएंट के नाम से जान सकते है। आइए इसकी कीमत और खूबियों पर एक नजर डालते है।
MG Comet EV PRICE IN HINDI
कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट ऑप्शन्स को पेश किया है। जिसे ग्राहक PLUSH और PLAY के नाम से जान सकते है। अगर आप भी एक ईवी कार खरीदी करने की सोच रहें है तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें कीमत की तो कंपनी ने Play वेरिएंट 9.28 लाख रूपये में मार्केट में उतारा गया है। वहीं बात की जाए इसके Plush वेरिएंट की तो इसे कंपनी ने मार्केट में 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश किया है।
बता दें कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट साइज के रूप में इसे मार्केट में उतारा है। लेकिन काफी खूबियों के साथ इसे मार्केट में लाया गया है। कंपनी की ये कार काफी सुर्खियां बटौरती नज़र आ रही है। कंपनी ने इस से पहले इस कार के PACE मॉडल वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया था। जिसे ग्राहक मात्र 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में खरीदी कर सकते है।
MG Comet EV SPECIFICATIONS IN HINDI
- 3kW के चार्जर के साथ मार्केट में लाया गया है।
- वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।
- इस कार में कंपनी ने वॉयस कमांड और डिजीटल KEY फीचर मिलेगा
- एक बार फुल चार्ज करने पर 230 Km तक चलाया जा सकता है।
- 17 kWh की बैटरी से लैस है।
- 41hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
- 110 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- LED लाइटिंग
- बता दें ये कार 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है।
- कार में 12 इंच के स्टील व्हील पेश किए गए है।
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसी सुविधाओं को पेश किया गया है।
- इस कार में कंपनी ने 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया है।