अयोध्या में गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । सूबे में लगातार स्टंटबाजो पर कार्रवाई हो रही है। इसके बावजूद स्टंट करने वालो पर विराम नहीं लग रहा है। रील बनाने के मामले में इस बार युवकों से आगे युवतियां निकल रही है । वायरल हो रहे वीडियो में स्विफ्ट डिजायर कार में बैठ युवतियां रील बना रही है। सोशल मी़डिया पर युवतियों का रील बनाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

जान जोखिम मे डालकर बना रही रील

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या स्टंट बाज युवतियां मोटर व्हीकल अधिनियम को बौना मानती है। वीडियो में जान जोखिम में डाल एक युवती कार के बोनट पर तो अन्य कार के शीशे से निकलकर रील बना रही है। रील बनाते वक्त का दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिले की यातायात पुलिस और आरटीओ प्रशासन मामले से अनजान दिखाई दे रहे है। जिस कार को यवतियां चला रही है उसका नंबर यूपी 42 एपी 4974 है। इसके साथ ही कार अयोध्या जनपद निवासी दीनदयाल मिश्रा नाम से पंजीकृत है ।

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात