लखनऊ की सड़कों पर दोपहर में पसरा सन्नाटा, तपती सड़के, सूखते हलक और बाजारों से रौनक गायब नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी का सितम लगातार सता रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनता को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग की माने तो, आज और कल भी गर्मी से यहीं हाल रहेगा। हालांकि 24 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर लखनऊ समेत पूरे राज्य में दिखाई देगा और गर्मी से मामूली राहत मिलेगी। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बरसात की भी संभावना है।

बिजली कटौती से जनता के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की बड़े पैमाने पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है। जिससे आम जनता बेहाल हो रही है। वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर बिजली चोरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों का और भी बुरा हाल है।