भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। आज पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को दोहराया। इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह की पहलवानों को नार्को टेस्ट की चुनौती को पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वीकार कर लिया है।
क्या बोले बजरंग पूनिया?
नार्को टेस्ट की चुनौती को स्वीकारते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने तो पहले ही बोल रखा है वो तो अब बोल रहे हैं। अगर फेडरेशन के घोटाले गिनाना है तो मैं नार्को करवाने के लिए बिल्कुल रेडी हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन,विनोद तोमर, जीतेंद्र (महिला पहलवानों के चीफ कोच), फीजियो धीरेंद्र प्रताप का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए।