Whatsapp Part-Time Job Offer Scam

आजकल ऑनलाइन ठगी यानी स्कैम्स काफी बढ़ते जा रहे है। ऐसे में स्कैमर्स ने आजकल नए प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए स्कैम को अंजाम देना शुरु कर दिया है। इनमे इस समय एक स्कैम काफी ज्यादा सुर्खियां बटौर रहा है। आपने भी सुना होगा हम बात कर रहें है पार्ट टाइम जॉब वाले स्कैम के बारें में इस जॉब वाले स्कैम के जरिए अब तक कई लोगों से लाखों की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में रहने वाली महिला के साथ भी स्कैमर्स ने स्कैम करते हुए ठगी को अंजाम दिया है। आइए आपको बता ते है कि किस तरह महिले से लाखों रुपये की ठगी करते हुए एक नए स्कैम को अंजाम दिया गया है।

आपको भी आ सकता है ऐसे ही स्कैम का मेसेज

आजकल ऐसे मैसेज आना काफी ज्यादा हो गए है। जिसमें लोगों से ठगी के लिए उन्हें पहले जॉब ऑफर की जाती है। दरअसल एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ये बाताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर ही ग्रेटर नोएडा में स्थित महिला को स्कैमर्स ने ठगी के लिए जॉब का लालच दिया जिसमें महिला आसानी से फस गई। इस जॉब ऑफर में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि वेबसाइटों के यूट्यूब वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर करना होगा इसके लिए इन जालसाज़ों ने महिला को एक टेलिग्राम ग्रुप से जोड़ा जहां टास्क के तौर पर उन्हे कुछ कार्य सौपें गए।

महिला को पहले अपने शिकंजे में फसाने के लिए स्कैमर्स ने कुछ पैसे दिए बात आगे तब गंभीर हुई जब उन्होंने महिला को  एक ‘प्राइम टास्क’ दिया और इस प्रोसेस में महिला ने 4.38 लाख रुपये गवा दिए। ऐसे में अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है तो ऐसे स्कैमस से सावधान रहें।

सरकार ऊठा रही है ये कदम

देशभर में अब इन स्कैमस और स्कैमर्स का आतंक काफी बड़ता जा रहा है। इसपर सरकार ने कड़े फैसले लेते हुए धोखाधड़ी एक्टिविटी करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। हालांकि सरकार की मदद करने के लिए यूजर्स को भी कुछ हद तक सजक रहने होगा जिस से की आसानी से इन स्कैमर्स तक पहुंचा जा सके जानकारी के लिए बता दें की सरकार ने इसके लिए वेबसाइट को लॉन्च किया है। इसी वेबसाइटट के तहत अब तक 36 लाख से अधिक वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है।