लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 21 मई को प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बीते रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राजधानी व प्रदेश से जुड़े ज्यादातर पदाधिकारी गायब रहे। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी की है। पदाधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

लखनऊ से संबंधित प्रदेश कांग्रेस के सदस्य, पूर्व लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता, नगर निगम के मेयर प्रत्याशी, पार्षद व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को दी गई नोटिस में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताओं की अनुपस्थित उन्हें अच्छी नहीं लगी। इस कारण उन्हें बहुत दुख हुआ और कहा कि भविष्य में नेताओं की अनुपस्थिति पर अगर कोई कार्रवाई की जाती है, तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कांग्रेस संगठन में निष्क्रिय पड़े पदाधिकारियों पर कार्रवाई 

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी नए सिरे से अपने संगठन की तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पार्टी की ओर से 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गायब रहने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर यह देखना चाह रही है कि मौजूदा संगठन में कौन-कौन से पदाधिकारी सक्रिय है कौन नहीं।

ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बने 10 महीने से अधिक का समय हो चुका है। कांग्रेस के अधिनियम के अनुसार नए प्रदेश अध्यक्ष के गठन के साथ ही प्रदेश में नई कार्यकारिणी का भी गठन होता है। पर नए प्रदेश संगठन का गठन अभी तक यह नहीं हो पाया है। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना था कि निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन होगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि जो लोग पार्टी में सक्रिय नहीं है वह खुद ही पार्टी छोड़ दें।

निकाय चुनाव को लेकर आज होगी पार्टी में समीक्षा बैठक

सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों व फ्रंटल संगठन के लोगों को प्रदेश कार्यालय में बुलाया है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जाएगी। अवध क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने बताया कि इस बैठक में पार्टी इस बार के चुनाव नतीजों को रखने के साथ ही कहां पर मजबूत रही है और कहां पर कमजोर रही है।

इसकी समीक्षा करेगी साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को किस तरह तैयारी करनी है रूपरेखा तैयार करेगी। नकुल दुबे ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है जो लोग कहा करते थे कि कांग्रेस खत्म हो गई है उनके लिए एक सबक है, जो लोग कहते थे कि यूपी में कांग्रेस खत्म हो गई है निकाय चुनाव का परिणाम उनके लिए सबूत है।