नई दिल्ली: लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है। इस कॉमेडी शो को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई है। अभी कुछ दिनों पहले ही जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर शोषण के कई आरोप लगाए थे।

अभी ये आरोपों का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शो की एक और एक्ट्रेस ने असित मोदी (Asit Modi) और प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी के खिलाफ कई खुलासे कर सभी को चौंका दिया। बावरी के किरदार में नज़र आने वाली मोनिका भदोरिया ने कहा, कि वे इतना टॉर्चर करते थे कि लगता था कि सुसाइड कर लूं। आपको बता दें, इससे पहले जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने ये भी बताया था कि शो छोड़ने के बाद उनका बकाया यानी उनकी फीस उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं की गई थी।

अब इसी कड़ी में मोनिका ने भी कई गुप्त बातों को सबके सामने रखा है। हाल ही में इस शो के मेकर्स पर शोषण करने के कई आरोप लगे थे। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद अब इस शो की कास्ट मोनिका भदोरिया ने भी मेकर असित मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई राजों से पर्दा उठाया है। हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, कि मेकर्स नो शो छोड़ने के बाद एक साल के लिए उसकी पेमेंट नहीं की थी। इसके बाद शो के कई और कलाकारों जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा, गुरचरण सिंह और राजा अनादकट को भी ये झेलना पड़ा था।

असित मोदी को को लेकर मोनिका ने कहा था, कि असित मोदी और सोहेल रमानी सेट पर एक्टर्स को अपमानित करते हैं। उन्होंने मुझे इतने बड़े लेवल पर टॉर्चर किया कि मुझे लगता था कि यहां काम करने से बेहतर है कि मैं आत्महत्या कर लूं। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। वे मुझ पर चिल्लाते थे, और दुर्व्यवहार करते थे। सोहेल कहते थे कि हम आपको पे कर रहे हैं इसलिए हम जो भी कहते हैं। वह आपको करना है।