TECNO CAMON 20 LAUNCHING IN INDIA

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड TECNO अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाने के लिए एक दम तैयार है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी TECNO CAMON 20 सीरीज के तहत शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है। आइए विस्तार से इसकी कीमत और अन्य खूबियों के बारें में जानते है। ॉ

TECNO CAMON 20 PRICE IN INDIA

इसकी लॉन्चिंग की जानकारी सामने आ चुकी है। आगामी स्मार्टफोन को मार्केट में 27 मई को मार्केच में लाया जाएगा ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदी करने की सोच रहे है तो कुछ समय का इंतजार आपको करना होगा फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी के कंपनी ने आधिकारीक तौर पर साझां नहीं किया है। लेकिन आप चाहे को रिटेल स्टोर्स पर जाकर के इसकी प्री-बुकिंग करवा सकते है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके लिए एक माइक्रोसाइट का निर्माण किया है। जिसमें इसकी खूबियों का खुलासा कर दिया गया है।

TECNO CAMON 20 SPECIFICATIONS IN HINDI

खूबियों की जानकारी से पहले आपको बता दें की कंपनी इस सीरीज के तहत मार्केट में दो वेरिएंट ऑप्शन्स को पेश करने वाली है। जिसे आप सभी 20 प्रो और कैमोन 20 प्रो 5G के नाम से जान सकते है।  बात करें इसमें मिलने वाली खूबियों की तो बता दें इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ कंपनी इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है।

कैमरे के लिहाज से देखा जाए तो 64-मेगापिक्सल RGBW मुख्य सेंसर और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आने की आधिकारीक तौर पर जानकारी दी गई है। बात करें स्टोरेज स्पेस की तो बता दें 16GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
5000, mAh की शानदार बैटरी पैक के साथ 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट पेश किया जा सकता है।