Royal Enfield ELECTRIC BIKE LAUNCHING IN INDIA

Royal Enfield का नाम आते ही हम सभी के दिमाग और ज़हन में बुलेट बाइक का नाम जरूर आता है। लेकिन कंपनी कुछ अलग और ग्राहक को लुभाने के लिए ग्राहकों के लिए शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लाने के लिए कंपनी जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है।

Microsoft Build 2023, इवेंट में हुए ये टूल लॉन्च, बिंग को मिला ChatGPT का सपोर्ट, जानें इस इवेंट से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

Royal Enfield ELECTRIC BIKE PRICE IN HINDI

जाहीर सी बात है कि कंपनी की इस बाइक की जानकारी में आप सब से पहले कीमत के बारें में जान ना चाहते है। अगर ऐसा है? तो आपको बता दें की कंपनी ने आगामी बाइक की जानकारी का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसकी कीमत पर से पर्दा उठा सकती है। अगर आप भी इसे खरीदी करने की प्लानिंग कर चुके है तो बता दें आपको साल 2024 तक का इंतजार करना होगा कंपनी ने अपनी ईवी बाइक के लिए इन-हाउस कोडनेम ‘L1A’ रखा है।

Royal Enfield ELECTRIC BIKE SPECIFICATIONS IN HINDI

कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इसकी खूबियों पर से पर्दा नहीं उठाया है। फिलहाल आगामी बाइक के लुक की तस्वीरें सामने आई है। जिसे देख कर इसे खरीदी करने से खुद को रोकना मुश्किल हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में इस बाइक का प्रोटोटााइप ही तैयार किया है। इसी के साथ जल्द ही इसे टेस्टिंग के लिए भी मार्केट में पेश करने वाली है।