रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कुछ जालसाजों ने एक विधवा महिला की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसकी जमीन को दान के नाम पर लिखवा लिया। पीड़िता को बताया कि उसके लड़के के नाम वरासत होनी है इसे के लिए उसका बयान लिया जा रहा है। पीड़िता को जब कुछ दिन बाद इसकी खबर लगी तो वो भौचक्की रह गई और न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर पहुंची।

अधीक्षक की चौखत पर न्याय की उम्मीद

पूरा मामला जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के तिलेण्डआ गांव का है। जंहा कामिनी के पति की मौत हो चुकी है कुछ दिनों पहले ही उसके पुत्र की भी मौत हो गई। इसी बीच गांव के संदीप, राम सेवक व राम प्रकाश ने उसकी जमीन को धोखे से दान पत्र के नाम लिखा ली। उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। जब उसे इसकी खबर लगी तो वो जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की चौखत पर न्याय की उम्मीद में पहुंची।

क्षेत्राधिकारी महाराजगंज करेंगे जांच

फिलहाल पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी महाराजगंज को जांच जरूर सौंपी है। जब इस पूरे मामले पर उनसे जानकारी लेनी चाही तो कैमरे पर कुछ भी ना बोलते हुए उन्होंने बताया कि जांच के लिए आदेशित कर दिया गया है। जो भीतर से निकल कर आएंगे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब देखना यह होगा कि कार्रवाई में कितना समय लगता है यह आने वाला समय तय करेगा।