उत्तर प्रदेश के धनघटा गांव से एक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दबंग सिपाही सार्वजनिक रास्ते पर गड्ढा कर रहे थे। दबंग सिपाही को माना करने वाले परिवार को उनको माना करना महंगा पड़ गया। यूपी पुलिस के सिपाही और उसके परिजनों ने घर में घुसकर पांच महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया।  जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं पुलिसकर्मी का पक्ष लेते हुए स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं तो परिजनों ने एसपी से न्याय की फरियाद करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता का पुलिस वालों पर आरोप

अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनघटा गांव निवासी सरोज के पति रोजी रोटी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते है सरोज अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। पीड़िता का आरोप है कि उसके घर पर शादी थी तो दरवाजे तक आने-जाने के लिए रास्ते पर गिट्टी गिराई थी ताकि वाहन घर पर पहुंच सके। 23 मई को उनके ही गांव के दबंग हरिकान्त, गुलाब  जो काफी मनबढ भी है उनके ही भाई सचिन यूपी पुलिस में सिपाही है और गोंडा जनपद में उनकी तैनाती है। वे भी छुट्टी पर घर आया है  इसी  दौरान इन लोगों ने रास्ते पर गड्ढा खोदने के साथ गिटटीयों को अपने घर में रखने लगे तो सरोज ने इसका विरोध किया।

पुलिस वालों की शर्मनाक हरकत

जिसके बाद लाठी डंडा लेकर दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में पुलिसकर्मी सचिन भी शामिल है जिसका वीडियो वायरल हुआ। वही इनके हमले में सरोजा और उनकी चार बेटियां घायल हो गई। पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं तो आज एसपी कार्यालय पर पहुंची। उनका आरोप है वे इससे पहले भी मारपीट कर चुके हे लेकिन  पुलिस सचिन के कारण कार्रवाई नहीं कर रही हैं।