आजकल हर जगह AI की चर्चा खूब होने लगी है। धीरे-धीरे इस टूल ने मार्केट में अपनी पकड़ को और भी मजबूत कर लिया है। इसे टक्कर देने के लिए मार्केट में कई कंपनियां शामिल है। लेकिन इसकी भी कुछ लीमिट को सेट किया गया है। जिसके तहत यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप भी CHATGPT का इस्तेमाल करते है तो इस बात को जानते होंगे की फिलहाल इसमें तस्वीरों का स्पोर्ट नहीं दिया गया है। सिर्फ टेक्सट के रूप में ही यूजर्स को फिलहाल जवाब दिए जा रहे है। लेकिन इस समय बाजार में दूसरा AI टूल मौजूद है जिसे BARD के नाम से जान सकते है। बता दें इस टूल के जरिए लोगों को टेक्सट के साथ फोटो भी शो करता है।

इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। आपको बता दें की इसपर कंपनी  का कहना है कि अब गूगल सर्च से इमेज रिजल्ट भी दिखा सकता है। इस से यूजर्स को बेहतर रिजल्ट देखने में काफी मदद मिलेगी इसके लिए यूजर्स इस टूल से इमेज के साथ रिस्पॉन्स करने के लिए भी कह सकते है। इतना ही नहीं आपको INFORMATION का हर सोर्स भी दिखाया जाएगा यानी की किस वेबसाइट से जाकर के जानकारी को एकत्रित किया गया है। यूजर्स को इस बात की जानकारी भी दी जाएगी

जानकारी पाकर अगर आप भी इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो आपको बता दें आपको गूगल पर जाकर के bard.google.com पर  सर्च कर जाना होगा जिस भी सवाल को आप पूछना चाहते है उसे आपको सर्च बार में डालना होगा आपके द्वारा पूछे गए सवाल से संबंधित जानकारी आपके साथ AI टूल साझा करेगा