अलीगढ़: 3 दिन पहले 14 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। इस मामले में परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने डीएम के आदेश पर शव कब्र से निकलवा कर पीएम हाउस के लिए भेजा। परिजनों ने कहा गांव वालों के बहकावे में आकर शव दफना दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ये पूरा मामला थाना इगलास क्षेत्र के गांव तुरीबबली का है।

भाई ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए मृतक किशोरी के भाई ने बताया कि मैं बिहार के गया जिले में काम करता हूं और वही रहता हूं, मुझे सूचना मिली थी कि मेरी बहन की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी होने पर मैं बिहार से अलीगढ़ के लिए आया तो मुझे 2 दिन लगे, मेने अपने घरवालों से मना किया था कि ज़ब तक मैं न आ जाऊं शव को दफ़न ना करें, लेकिन ग्रामीणों द्वारा दबाव के चलते मेरे परिवारी जनों ने बहन के शव को दफन करा दिया था, घटना वाले दिन मेरी बहन अपनी छोटी बहन के साथ नीचे घर में अकेले सो रही थी और बाकी सब लोग छत पर सो रहे थे।

हत्या की जताई आशंका

हमें आशंका है कि हमारी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। हमने डीएम साहब को एक पत्र लिखा था जिसमें हम ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की थी, और आज डीएम साहब के आदेश पर हमारी बहन के शव को कब्र से निकाला गया है और अब उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया शव

वरिष्ठ समाजसेवी मोनिका थापर ने बताया कि अलीगढ़ जिले में इगलास विधानसभा हैं जहां पर तूरी गाँव हैं। वहीं एक बच्ची संदिग्ध हालत में पाई गई। इस को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से बात की। उस बच्ची को गांव वालों ने डर की वजह से दफना दिया था। डीएम साहब के आदेशानुसार आज उस बच्ची के शव को कब्र से निकाला गया और यहां पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात