Cosmos Vault Smartwatch LAUNCHED
इस समय भारतीय बाजार में काफी तेजी से WEARABLE ब्रांड Pebble कंपनी ने मार्केट में शानदार स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने Cosmos Vault Smartwatch के नाम से जान सकते है। अगर आप भी वॉच खरीगी करने का प्लान कर रहे है तो इस ऑप्शन को खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। आइए विस्तार से जानते है इस शानदार वॉच की जानकारी के बारें में।
Cosmos Vault Smartwatch price In hindi
रिपोर्ट के मुताबिक इसे कंपनी ने 4,000 रूपये की भी कम कीमत में लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक मात्र 3,699 रुपये में वॉच की खरीदी कर सकते है। बात करें उपलब्धता की बता दें ग्राहक Flipkart, Myntra और pebblecart.com से खरीदी कर सकते है। ग्राहको को वॉच में तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है। यानी ग्राहक रोज़ गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक और क्लासिक सिल्वर कलर ऑप्शन्स के साथ वॉच की खरीदी आसानी से कर सकते है।
Cosmos Vault Smartwatch specifications in hindi
- 43 डायल स्पोर्टिंग का AMOLED डिस्प्ले के साथ 466×466 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन और 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस के साथ मार्केट में लाया गया है।
- काफी शानदार लुक के साथ इस वॉच को मार्केट में लॉन्च किया गया है।
- 466×466 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन और 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस जैसी सुविधा इस वॉच में कंपनी ने पेश की है।
- 2 ब्लूटूथ स्पोर्ट
- ALWAYS ON DISPLAY RISE स्पोर्ट भी कंपनी ने इस वॉच में पेश की है।
- ब्लूटूथ कॉलिंग,
- डायल बैक
- उत्तर फोन कॉल
- कॉल रिमाइंडर
- एसएमएस रिमाइंडर और सोशल मीडिया के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर को पेश किया है।
- AI वॉयस असिसटेंट स्पोर्ट वॉच में दिया है
- आप आसानी से गानो को इस वॉच में प्ले करने का लुत्फ उठा सकते है
- वेदर और फाइंड माई फोन
- IP 67 रेटेड
- इसे 30 मिनट के लिए 1 मीटर तक पानी के नीचे भी काम करने में सक्षम होगी
- 240 mAh की दमदार बैटरी पैक से लैस
- मात्र 2 घंटे चार्ज कर 5 से 7 दिन चलाया जा सकता है।