EGNIMA ELECTRIC SCOOTER LAUNCHED

स्टार्टअप कंपनी EGNIMA ने मार्केट में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने मार्केट में दो वेरिएंट ऑप्शन को मार्केट में लॉन्च किया है। इसे ग्राहक Crink और GT450 सीरीज के नाम से जान सकते है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट में विस्तार हो रहा है।

Crink और GT450 PRICE IN HINDI

दोनो वेरिएंट को मार्केट में अलग-अलग कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ग्राहक Enigma GT450 Pro को मार्केट से 89,000 रुपये शुरूआती एक्स शो-रूम कीमत में खरीदी कर सकते है। इसी के साथ इसके दूसरे वेरिएंट को मार्केट से 94,000 रुपये की कीमत में खरीदी कर सकते है। इसी के साथ Grey, Gold, White, Silver, Blue और Matte Black जैसे कलर ऑप्शन को मार्केट में पेश किया है।

EGNIMA Crink SPECIFICATIONS IN HINDI

  • 10Amp चार्जर के साथ 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • सिंगल चार्ज में में 140 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम है
  • 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।
  • 210 किलो तक का वजन रख कर स्कूटर को चलाया जा सकता है।
  • सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक को पेश किया है।

 

GT450 SPECIFICATIONS IN HINDI

  • 40 AH LPF बैटरी पैक से लैस
  • 10 Amp चार्जर इस चार्जर क्षमता के साथ 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • सिंगल चार्ज में 120 किमी की ड्राइविंग रेंज
  • 200 किलो तक वजन लोड कर के स्कूटर को आसानी से चलाया जा सकता है।
  • ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं