लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार

साल 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी जुटी हुई है। इन तैयारियों के बीच कई कार्यकारिणी बैठक भी हुई इन बैठक में पक्ष विपक्ष ने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर के चर्चाएं की। साथ ही साथ चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियों ने कुछ लक्ष्य तय किया है। इस बीच मिशन सोशल मीडिया को चलाया जाने वाला है। आइए विस्तार से जानते है कि क्या है मिशन सोशल मीडिया

मिशन सोशल मीडिया

आपको बता दें की लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मिशन सोशल मीडिया पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने नई नीति तैयार करते हुए इस मिशन के उपर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए आपको बता दें की 29 मई को पार्टी ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स की वर्कशॉप का आयोजन किया है।

600 से अधिक होंगो वॉलिंटियर्स

मिली जानकारी के अनुसार इस वॉलिंटियर्स वर्कशॉप में पार्टी ने 600 से अधिक वॉलिंटियर्स को आमंत्रित किया है। आपको बता दें वर्कशॉप में 600 से अधिक इनफ्लुएंसर की मौजूदगी रहने वाली है। वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है। इसे लेकर के ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि पार्टी ने उन लोगों को इस वर्कशॉप में आमंत्रित किया है, जो पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर बीजेपी के पक्ष में लिखते हैं।

इस दिन होगी वर्कशॉप

बता दें की 29 मई को इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया जाने वाला है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की भी इस वर्कशॉप में शामिल हो सकते है।