WHATSAPP UPDATE IN HINDI

WHATSAPP निरंतर ऐप को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। एक के बाद एक नए अपडेट की लाईन लगती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट पर काम कर रही है। अब जल्द ही यूजर्स को USERNAME फीचर सुविधा को मिलने वाला है। फिलहाल कंपनी इस आगामी फीचर पर काम कर रही है। आइए विस्तार से इसके बारें में जानते है।

यहां पढ़े: Final Cut Pro और Logic Pro लॉन्च, ऐप स्टोर से ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

 

 

WHATSAPP USERNAME UPDATE IN HINDI

जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस फीचर को यजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किया है। इस फीचर की पुष्टी Wabetainfo ने दी है। वहीं इस फीचर के आने से लोगों को सेटिंग के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा जिसके बाद अपना यूजरनेम चुन ने के लिए सेक्शन पेश किया जाएगा इस फीचर को समझने के लिए आप इंस्टाग्राम का उदहारण ले सकते है। बत दें जिस तरह इंस्टाग्राम पर यूजर्स को USERNAME सिलेक्ट करने का विकल्प दिया जाता है, उसी तरह इस ऐप में फीचर पेश किया जाएगा हर व्यक्ति को एक यूनिक यूजरनेम मिलेगा और इसकी मदद से भी लोग उन्हें आईडेंटिफाई कर पाएंगे।

फिलहाल अधिक जानकारी इस फीचर को लेकर के सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले समय में जल्द ही ऐप में इसे रोलआउट किया जाएगा वहीं यूजरनेम के द्वारा शुरू की गई चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी। बता दें आगामी फीचर को लेकर के कई बातें सामने आ रही है। जिसमें इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि हो सकता है कि इस फीचर के आने से सामने वाले यूजर को अपना नंबर देने की आवश्यकता ना पड़े।

यहां पढ़े: CHAT GPT से इस मामले में अलग है Google bard, क्या अब तक आपने किया इस्तेमाल?