HARLEY DAVIDSON  BIKE IN INDIA

HARLEY DAVIDSON  इस बाइक का नाम आते ही ख्यालों में शानदार और स्पोर्टी लुक वाली बाइक का ख्याल आता है। अगर आप भी इसी कंपनी की बाइक खरीदी करने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर के आएं है जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल कंपनी ने अपने पहले मेड इन इंडियन बाइक पर से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक को कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में बनाया है।

Harley-Davidson X 440 PRICE IN HINDI

मार्केट में क्रूजर बाइक से प्रसिद्ध हार्ले कंपनी ने अपने पहले मेड इन बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की योजना बनाई है। ग्राहक इसे Harley-Davidson X 440 के नाम से जान सकते है। इच्छुक ग्राहक इस बाइक को शुरूआती कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में कर सकेंगे। हालाकिं फिलहाल कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इस कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं स्टाइल से लैस होने वाली है कंपनी की ये शानदार बाइक। आइए एक नजर इस बाइक की खूबियों की ओर डालते है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्चिंग डेट पर से आधिकारीक तौर पर पर्दा नहीं उठाया लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जुलाई 2023 में लॉन्च कर पेश कर सकती है।

Harley-Davidson X 440 SPECIFICATIONS IN HINDI

  • मॉर्डन-रेट्रो लुक के साथ इस बाइक को मार्केट में लाया गया है।
  • बाइक में फ्रंट में18 इंच और रियर में17 इंच के टायर को पेश किया गया है।
  • 440 cc के दमदार इंजन से लैस होने वाला है।
  • सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 bhp की पावर के साथ मार्केट में लाया गया है।
  • 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ हाई परफॉमेंस बनाने में सक्षम करता है।
  • अन्य सुविधाओं में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट व टेल लाइट फ्रंट में USD फोर्क, रियर में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर पेश किया गया है।
  • सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने बाइक में डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS चैनल को पेश किया है। इस से आपदाओं से बचने में मदद मिलेगी