Garmin Smartwatch launched in india

हम आपके लिए आज एक ऐसी स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर के आएं है। जिसे कई खूबियों के साथ मार्केट में लाया गया है। आपको बता दें Garmin कंपनी ने भारतीय बाजार में शानदार खूबियों से लैस दो नई स्मार्टवॉच को मार्केट में पेश किया है। इन स्मार्टवॉच को ग्राहक Instinct 2X Solar और Solar Tactile के नाम से जान सकते है। इस वॉच की खासियत की लिस्ट काफी लंबी हो सकती है। कुछेक खूबियों को जिक्र करते हुए आपको बता दें की ग्राहक इसे सोलर चार्जिंग स्पोर्ट की मदद से धूप से भी चार्ज कर सकते है। आइए विस्तार से इसकी कीमत और अन्य खूबियों के बारें में जान ना चाहते है।

Garmin Smartwatch Price in hindi

कंपनी ने वॉच के दो मॉडल को मार्केट में उतारा है। दोनो वेरिएंट की कीमत भी अलग तय कर पेश किया गया है। बता दें Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच की कीमत 33,490 रुपये से शुरू होती है और 55,990 रुपये तक जाती है। 2X Solar tactile एडिशन की कीमत 55,990 रुपये रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें की ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो के माध्यम से खरीदी कर पाएंगे। ऑनलाइन में अमेजन, फ्लिपकार्ट, Tata CLiQ, Tata Luxury और Garmin या Helios के आधिकारीक स्टोर्स से खरीदी कर सकते है।

Instinct 2X Solar specifications in hindi

कंपनी की ये स्मार्टवॉच बिजली से नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी से चार्ज होने में सक्षम है। यानी अनलिमीटेड बैटरी पैक के साथ इस वॉच का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने वॉच में फ्लैश लाइट को भी पेश किया है। यानी ग्राहक को सिंगल टोन इन बिल्ट फ्लैश लाइट मिलने वाली है। इसी के साथ फ्लैश लाइट में कलर्स को भी पेश किया है। जिसमें ग्राहक को रेड और ग्रीन लाइट का विकल्प दिया गया है। 10 मीटर पानी के अंदर तक इस वॉच को लेजाया जा सकता है। यानी इतने पानी में वॉच को किसी भी तरीके से हानी नहीं पहुंचती अन्य सुविधाओं में साथ स्लीप मॉनिटरिंग, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स को जोड़ा है। कनेक्टिवीटी के तौर पर GNSS नेविगेशन, ABS सेंसर से लैस होने वाला है।

Garmin Solar Tactile SPECIFICATIONS IN HINDI

इसमें कई फीचर्स के तौर पर कंपनी नाइट विजन के अलावा स्टिल्थ हेल्थ मोड, GPS और नेटवर्क कनेक्टिविटी के तौर पर पेश किया है। वहीं पैराशूट एक्टिविटी के लिए जंपस्टार्ट मोड को पेश किया गया है।