नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा प्रदर्शन जारी है। वहीं कुछ लोग पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में योग गुरू रामदेव बाबा भी धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को जरुर जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने बृजभूषण के ऊपर यौन शोषण के आरोपों को शर्मनाक बताते हुए कहा कि वह आए दिन बहन और बेटियों के बारे में बेकार की बातें करता है। ऐसे लोगों को जेल में जरुर डाल देना चाहिए।

इस्तीफा देंगे बृजभूषण शरण

आपको बता दें, बृजभूषण शरण सिंह पहले ही कह चुके हैं कि पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहते हैं तो वो बिना देरी किए तुरंत इस्तीफा दे देंगे। बृजभूषण यह भी कह चुके हैं कि वो 6 बार सासंद रहे हैं.. इसके साथ ही उनकी पत्नी भी सांसद रही है और बेटा विधायक है। उन्होंने कहा अगर पीएम मोदी कहेंगे तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे।पहलवानों का जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह पर केस दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरु हुआ था। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात