अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने शहर क्षेत्र के 90 पार्षदों समेत शपथ ग्रहण संपन्न करते हुए शहर की सरकार चलाने का जनता को वचन दिया है। अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड स्थित कृष्णाजिली सभागार में जय श्री राम, वंदे मातरम और अल्लाह हू अकबर जैसे धार्मिक नारों के साथ शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। अलीगढ़ मेयर को कमिश्नर नवदीप रिणवा ने शपथ दिलाई। इस मौके पर अलीगढ़ प्रभारी व गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप वाल्मीकि समेत दो सांसद व तमाम विधायक और आलाधिकारी मौजूद रहे।

वंदे मातरम के साथ-साथ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते दिखे सपा नेता

कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां 90 वार्डों के अंतर्गत आने वाले भाजपा के पार्षदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के धार्मिक नारे लगाए। तो वहीं, समाजवादी पार्टी की वार्ड संख्या 59 की पार्षद डॉ० सवाना असलम ने मंच से वंदे मातरम के साथ-साथ अल्लाह हू अकबर का मजहबी नारा लगाकर ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर डाला। इस दौरान पार्षदों में इस बात को लेकर आक्रोश की शपथ ग्रहण के दौरान अधिकतर माइक बंद रहे।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात