Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई हैवानियत का मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे, गुस्से से आग बबूला हुए पीएम मोदी

मणिपुर पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा हैं। दो समुदायों के बीच उठी हिंसा की आग से अब तक सैकड़ों स्थानीय लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो 4 मई का है, जिसमें दो महिलाओं को भीड़ नग्न अवस्था में खेत के पास ले जाते हुए दिख रही है। जहां इनके साथ गैंग रेप भी किया गया है। वीडियो मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर के कंगपोकपी जिले का है।

वहीं दो महिलाओं के साथ हुई इस हैवानियत में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि आज संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने के साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (I.N.D.I.A.) मणिपुर के विषय पर सरकार से जवाब मांगेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद इसका जवाब देना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह दावा भी किया की मणिपुर पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को देश कभी माफ नहीं करेगा।

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट किया, मणिपुर में मानवता खत्म हो गई। मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक समाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। यदि आपकी सरकार में जरा भी विवेक या शर्म बची है, तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और केंद्र एवं राज्य दोनों में अपनी दोहरी अक्षमता के लिए दूसरों को दोष दिए बिना देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ। आपने अपनी संवैधानिक जिम्मेंदारी त्याग दी है। संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं।

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने ने कहा कि मुझे विश्वास है सभी सांसद मिलकर इस सत्र का जनहित सर्वाधिक उपयोग करेंगे, चर्चा जितनी ज्यादा और पैनी होती है उतना जनहित के परिणाम होते हैं। पीएम मोदी मे कहा कि सभी राजनीतिक दल इस सत्र में हिस्सा लें, जो बिल इस दौरान लाए जाएंगे वो जनता से जुड़े होंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है, मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह पर हैं लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है और 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें, खासकर माता-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।

 

 

 

 

Exit mobile version