एक वक्त था जब अभिनेत्री सारा अली खान के वजन से उनके पापा सैफ अली खान भी काफी परेशान थे। उन्होंने साल 2013 में अपनी बेटी सारा अली खान के बढ़ते वजन को लेकर चिंता जाहिर की थी। सैफ ने यहां तक कहा था कि उनका वजन माशाअल्लाह है।
सैफ ने सारा के वजन और फिल्मों में काम करने को लेकर कहा था, ‘यदि सारा का फिल्मों में आने का प्लान है तो उन्हें अपना वजन घटाना पड़ेगा…उनका वेट माशाअल्लाह है! वह पिज़्ज़ा की दीवानी है, जिसे वह छोड़ नहीं सकती।’ बता दें कि सारा अली खान कभी 96 किलो की हुआ करती थीं।
तब शायद सैफ ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन सारा बॉलिवुड की खूबसूरत और सबसे स्लिम ट्रिम अभिनेत्री के रूप में उभर कर सामने आएंगी, जो कभी जंक फूड से अपने पेट को हमेशा खुश रखती थीं, आज ग्लैमर इंडस्ट्री की हॉट बेब बन चुकी हैं। यकीनन उनके फिगर में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है।
वो तस्वीरें बहुत धुंधली नहीं हुई हैं, जिनमें कई बार गोलू-मोलू सारा सैफ के हाथों में हाथ डाले चलती नजर आई हैं। साल 2012 में करीना और सैफ की ही शादी की तस्वीरों पर नजर डालें तो सारा तब भी काफी अलग दिख रही थीं।
सारा की फैट से फैब वाली जर्नी इतनी आसान नहीं थी, उन्होंने अपनी हेल्थ की इस परेशानी Polycystic Ovary Syndrome (PCOS or PCOD)को मात देने के लिए सारा ने डायट को लेकर खुद पर सख्त कंट्रोल तो रखा ही साथ ही जिम में भी ट्रेनर की देखरेख में काफी पसीना भी बहाया है।